Window की corrupt file repair kaise kare ? Hindi और English दोनो में सीखे।
LearnerDecember 23, 20200
विंडोज की corrupt फाइल्स रिपेयर करना सीखीये हिन्दी में
हमारे कंप्यूटर या लैपटॅप में वायरस (virus) के कारण या गलत सॉफ्टवेयर पड़ जाने के कारण विंडोज xp,7,8,10 के फाइल्स corrupt हो जाती है,फिर हमारे कंप्यूटर में कई तरह की परेसानीया आने लगती है,कितने प्रोग्राम तो काम करना ही बंद कर देते हैं,सिस्टम कई तरह के errors देने लगता है और hang करने लगता है,फिर हमें नई विंडो इंस्टौल करना पड़ता है और साथ ही साथ सभी प्रोग्राम को भी दुबारा इंस्टौल करना पड़ता है.यह काम बहुत ही समय लेने वाला काम है और झंझट वाला भी. लेकिन यहा मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊअंगा जिससे आप केवल 10 मिनट में ही आपके सिस्टम मे की सभी corrupted फाइल और error को ठीक कर सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले आप start के बटन पर क्लिक करीये उसके बाद फिर run में जाइए और वहां पर टाइप करिए sfc /scannow यह ध्यान रहे कि sfc और / [स्लेश] के बीच में स्पेस है।फिर ok पर क्लिक कर दीजिये, ok पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगा जिसमें आपको आपके कम्प्युटर मे उपस्थित विन्डो की cd डालने को कहा जाएगा, तब जिस cd मेंं आपके विन्डो की iso फाइल save है उस cd को डालते ही वह स्कैनिंग करना चालु कर देगा जो 5 से 10 मिनट तक चलेगा।यह आपकी सभी फाइलो को रिपेयर कर देगा और सारे errors को भी दूर कर देगा. स्कैनिंग के फिनिश हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर को एक बार रिस्टार्ट जरुर कर लिजिए .
Learn to repair corrupt files of Windows In English
Windows XP, 7,8,10 files get corrupted due to virus or wrong software in our computer or laptop, then many kinds of problems start happening in our computer, how many programs work Shut down, the system starts giving many errors and hangs, then we have to install a new window and at the same time install all the programs again. This work is very time consuming. And the mess too. But here I will tell you a way that you can fix all the corrupted files and errors in your system in just 10 minutes. For this, first you click on the start button and then go to run and there Type sfc / scannow to note that there is a space between sfc and / [slash]. Then click on ok, on clicking ok a window will open in which you will be asked to insert the cd of the window on your computer, Then the cd in which the iso file of your window is saved will start scanning it as soon as the cd is inserted which will last for 5 to 10 minutes. This will repair all your files and will also remove all the errors. After the scanning is over, restart your computer once.