Type Here to Get Search Results !

Android मोबाइल में Linux कैसे इनस्टॉल करें ?

0

 क्या आप भी अपने मोबाइल में Linux operating system यूज करना चाहते हैं ।क्या आप भी अपने मोबाइल से hacking करना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम यह देखेंगे कि हम अपने एंड्राइड मोबाइल में Linux को कैसे चलाएं ।


Android मोबाइल में Linux यूज करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण App

1. Termux
2. AnLinux : Run Linux On Android  Withot Root Access
3. VNC - Veiver : Remote Desktop

सबसे पहले ऊपर दिए गए App पर क्लिक करें और इनको जाकर Download करें या फिर प्ले स्टोर पर जाकर सर्च कर कर इनको Download करें।

हम उपर दिऐ गये App की मदद से अपने Android फोन में Linux कैसे चलाएं ?

1. सबसे पहले AnLinux :Run Linux On Android Withot Root Access app को open करें। अब जैसे ही उस ऐप को ओपन करेंगे आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आएगा। वहां सबसे पहले आप choose पर क्लिक करें। आप जैसे ही choose पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारे Linux operating system के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे उसमें से जो भी operating system आपको अपने android डिवाइस में चलाना है उसको select करें।


2. उसके बाद copy पर क्लिक कर कर उसे copy कर ले और वहां से वापस आ जाए।

3. Termux app को open करें। अगर आप termux app को पहली बार open कर रहे हैं तो यह कुछ समय तक Installing करेगा। Installing पूरा हो जाने के बाद आपने AnLinux :Run Linux On Android Withot Root Access app से जो copy किया है उसको वहां पर paste करें और enter दबाएं। यह कुछ समय तक processing करेगा तब तक इसे skip ना करें।

4. Processing पूरा हो जाने के बाद अपने जो भी Linux operating system अपने termux में install किया है उसको start करने के लिए command देगा उसको copy करके वही नीचे फिर से paste करें और enter दबाएं ।जैसा कि नीचे के picture में दिया गया है।


5. फिर एक नए tab में AnLinux :Run Linux On Android Withot Root Access app को open करें। और ऊपर की left साइड में 3 lines पर क्लिक करें।


6. तब आपके सामने कई सारे option आएंगे। वहां पर Desktop environment पर क्लिक करें।

तब फिर आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आएगी जहां पर सबसे पहले आप पहले वाले choose के बटन पर क्लिक करें और आप जो भी Linux operating system चाहते हैं उसे select करें।



7. फिर दूसरे वाले choose के बटन पर क्लिक करें और आप जो भी Desktop environment चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

 

और फिर नीचे दिए गए copy के बटन पर क्लिक कर के उसे कर ले करें। और फिर वहां से वापस आ जाए।

8. Termux app को दोबारा open करें और आपने जो copy किया है उसको वहां पर paste करके enter दबाएं। उसके बाद प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी और यह कम से कम 10 से 15 मिनट तक लग सकता है तब तक इसे skip ना करें। और बीच में कुछ setup करने के लिए कहा कहेगा तो उसे आप अपने हिसाब से setup कर ले।

9. Processing पूरा हो जाने के बाद आप अपना vnc password करें और enter करें और फिर उसी पासवर्ड को दोबारा type कर के verify करें। और वहां से वापस आ जाए।


10. VNC veiver app को open करें। फिर plus (+) कि icon पर क्लिक करें और वहां पर Address डाले हैं " localhost:1 " और next पर क्लिक करें।

और My name में कोई सा भी एक name type कर दें और Done पर क्लिक करें।


11. तब आपका एक नया connection बन जाएगा और उस पर क्लिक करें। और फिर connect पर क्लिक करें और आपने जो termux app में password set किया था उसे type कर के Done पर क्लिक करें। आप Linux के विंडो पर आ जाएंगे अब आप यहां से Linux को use कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments