क्या आप भी blog बना कर पैसे earn करना चाहते हैं। तो ऐसे में blog से earning करने के लिए सबसे आसान और कामयाब तरीका है Google Adsense यह केवल blog और Youtube के लिए ही approve है। ऐसे में अगर आपके पास artical writting idea है और उससे आप अपने blog के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहते हैं। तो आपके दिमाग में यह ख्याल जरूर आता होगा कि पैसे कमाने वाले blog Kaiser banaye? तो यहां पर आपको easy and quick guide के साथ बताया गया है कि free blog kaise banaye और उससे पैसे कैसे कमाएं ?
2020 में blog बननने के लिए क्या चाहिए?
बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि blog कैसे बनाएं और उन्हें उनका जवाब भी मिल जाता है और वे blog भी बना लेते हैं फिर भी वे अपने blog से पैसे नहीं earn कर पाते हैं।तो इसलिए हम सबसे पहले यह जानेंगे कि 2020 में इस compition के समय में एक अच्छा News, Technology,Entertainment,Fitness,Health care जैसे बहुत सारे blogging popular topics पर blog Kaise banaye ?
blog बनाने के लिए blogging करने के लिए कौन सा topic choose करें?
blog बनाने का idea ,motivation ज्यादातर लोगों को एक दूसरे के blog की monthly earning का report देखकर आता है। ऐसे में वह दूसरे को जिस topic पर blog बनाते देखते हैं वह सोचने लगते हैं कि इसी में मैं popular हो सकता हूं। और इसी topic में पैसा है।फिर वो भी उसी topic पर blog बनाना स्टार्ट कर देते हैं।
लेकिन शायद आप लोगों को पता ना हो कि 80% तक ऐसे ही bloggers fail होते हैं जो किसी दूसरे लोगों को देखकर blog बना लेते हैं। इसलिए अगर आप एक ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं जो organic traffic भी generate करे और revenue कर सके।
ऐसी best blogging topics को choose करने के लिए आपको नीचे लिखे टिप्स को follow करना होगा।
1. हर इंसान को कोई न कोई काम जरूर पसंद होता है जैसे movie देखना, वीडियो गेम खेलना ,जॉब करना, books पढ़ना बिजनेस करना, कुछ ना कुछ जरूर ही पसंद होता है। आपको जो भी काम पसंद है आप उसी को अपना blogging का बनाए टॉपिक । जैसे अगर आपको खेलना पसंद है तो आप Gaming topic को ही choose करें।
2. अपनी पसंद का topic choose करने का सबसे बड़ा फायदा है कि blogging आपके लिए task नहीं interest हो जाएगा और blog के लिए content लिखने से लेकर अपने blog से related कुछ सर्च करने में भी परेशानी नहीं होगी।
आजकल ब्लॉगिंग के लिए trending टॉपिक का list यहां पर है अगर आप इन में से किसी भी में interested है तो आप इनको अपने ब्लॉगिंग का topic बना सकते हैं।
Top Trending Topics for New Blog
- Arts & Entertainment
- Beauty & Fitness
- Books & Literature
- Business & Industrial
- Computer & Electronics
- Finance
- Food & Drink
- Games
- Hobby & Leisure
- Health
- Home &Garden
- People & Society
- Pets & Animal
- Reference
- Travel
- Sports
- Shopping
Free blog कैसे बनाएं ?
Free blog बनाने का मतलब है कि आपका उसमें एक भी रुपए खर्च ना हो। फ्री में blog बनाने के लिए नीचे दिए गए हुए tips को follow करें।
• Free blog बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या मोबाइल में अपने ब्राउज़र में जाइए और उसमें सर्च करिए www.blogger.com या www.blogspot.com में जाइए।
• वहां पर अपना Gmail ID और Password देकर login करें। अगर आप पहले से ही Google में login है तो आप अपने google account को सेलेक्ट कर कर भी login हो सकते हैं।
• उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने blog का title डालने के लिए कहा जाएगा। यह आपके blog का tittle होगा। उसके बाद Next पर क्लिक करिए।
• अगले step में आपको "Address"देना होगा जो unique होना चाहिए अगर आपका name unique होगा तो वह आपको बता देगा कि "This blog address is available". उसके बाद Next पर क्लिक करें ।
• अगले screen में आपको अपना "Display Name" देना है जो कि आपका Profile Name है। उसके बाद Finish पर क्लिक करें।
अब आपका blog रेडी हो गया है ।आपने Address field में जो भी name दिया होगा वह आपके blog का Address होगा।
हम अपने ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखें
• जब आप अपना blog बना लेंगे तो आपके सामने एक विंडो खुल कर आएगी।
• अगर blog आप अपने मोबाइल से बना रहे हैं तो आपको नीचे की साइड में एक (+) का icon मिलेगा उस प्लस के आइकन पर क्लिक करें।
• और अगर आप अपना blog PC में बना रहे हैं तो आपको उस सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में एक menu bar दिखेगा आप उस पर क्लिक करें उसके बाद New Post पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने फिर एक नई स्क्रीन खुलकर आएगी । वहाँ आपको जो भी content लिखना है वह लिखिए और फिर Publish पर क्लिक कर दीजिए । आपका पोस्ट Publish हो जाएगा।