Type Here to Get Search Results !

Quora से पैसे कैसे कमाए-पूरी जानकारी हिंदी में

0

 Quora website से पैसे कैसे कमाए ?


ऑनलाइन पैसे कमाने के तो आजकल बहुत सारे तरीके हैं पर क्या अगर आप से कहा जाए कि सिर्फ सवालों के जवाब देकर पैसा कमाया जा सकता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। आज की इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे website के बारे में बताऊंगा जिस पर आप केवल सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। उस website का नाम है Quora.

आप में से बहुत सारे लोग इस website से भलीभांति परिचित होंगे और एक दूसरे से सवाल और जवाब करने में इस website का प्रयोग भी करते होंगे पर बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता कि इस website से पैसे भी कमाया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम Quora website के बारे में पूरी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि Quora website से पैसे कैसे कमाए।

Quora website क्या है ?

ये online question answer forum है। इस वेबसाइट पर दुनिया भर के लोग जुड़े हुए हैं। वे अपनी Queries यहां पर रखते हैं और बदले में अपना जवाब पाते हैं। यदि इस वेबसाइट पर पूछे गए प्रश्न का जवाब उन्हें पता होता है तो वह अपने भाषा में यहां पर उन्हें बताते हैं।

यदि इसके बारे में कहा जाए तो यह एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय या topic पर प्रश्न कर सकते हैं और उसके जवाब जान सकते हैं।

यह दुनिया भर के सबसे बड़े वेबसाइट में 81 नंबर पर आता है और इसका प्रयोग देश-विदेश में किया जाता है। इसके 7 करोड़ से भी ज्यादा organic keyword Google पर rank कर रहे हैं। इस पर 12 करोड़ से भी ज्यादा organic traffic आता है ।

Quora partner program क्या है ?

Quora ने Quora partner program का शुरूआत किया है। इसके द्वारा आप लोगों के किए गए सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए Quora website में कोई सवाल करता है तो Quora अपने ads को run कर के उन ads का कुछ पैसा आपको देता हैं और यह पैसा आपको paypal से मिलते हैं।
आपको यह ध्यान होना चाहिए कि Quora partner program का Invitation आपको तभी मिलेगा जब आपके सवाल और जवाबो पर 1 लाख से भी ज्यादा views हो जाए।

जब हमारे जवाबों पर ज्यादा से ज्यादा views आने लगता हैं। तब Quora को लगने लगता है कि आपके जवाब viever को पसंद आ रहे हैं। अतः आपको Quora partner program का invitation मिल जाता है।

हम यहां पर Quora से पैसे कमाने के बारे में बता रहे हैं जिसमें एक तरीका है Quora partner program और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनका वर्णन नीचे किया गया है।

1. वेबसाइट पर ट्रैफिक ला कर

पूरा पे लाखों लोग रोज सवाल जवाब करते हैं । यदि आप अपने website पर traffic लाकर पैसे कमाना चाहते है तो Quora एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिससे कि आप अपने वेबसाइट पर हर महीने लाखों में visitors ला सकते है।
यहां पर आप जिस भी सवाल का जवाब देते हैं उसके बीच में अपनी website का लिंक भी add करें जिससे कि अगर user आपके जवाब को पड़ता है तो वह आपकी website के लिंक को भी देखेगा और उससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ सकता है या फिर आप इन प्रश्नों का जवाब अपने वेबसाइट पर दीजिए और अपनी website का link भी add करिए और बताइए कि आप अपने सवाल का जवाब यहां पर पा सकते हैं। इससे भी आप आपके website पर अच्छी खासी traffic ला सकते है।

2. Affiliate Marketing कर के

आप जब इस वेबसाइट को open करेंगे तो आपको बहुत सारे product के review कई भाषाओं में मिलेंगे। उसके साथ उन product के affiliate link भी ही मिलेंगे। आप भी अपने affiliate products के लिंग को यहां पर लगा सकते हैं और जब आप का product shell होगा तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments