पूरी दुनिया में मिलने वाला कोई भी फोन हो चाहे वह सस्ता हो या चाहे वह महंगा हो उसका IMEI नंबर होता ही है। इसी नंबर से मोबाइल की पहचान की जाती है। कोई सा भी मोबाइल हो चाहे किसी भी brand का वह बिना किसी IMEI नंबर का चल ही नहीं सकता। तो आज के इस आर्टिकल में हम IMEI नंबर के ही बारे में जानेंगे और हमारे मोबाइल का IMEI नंबर क्या है यह कैसे पता कर सकते हैं।
IMEI नंबर क्या होता है?
IMEI नंबर का इंग्लिश में फुल फॉर्म है INTERNATIONAL MOBILE EQUIIPMENT
IDENTITY हिंदी में इसका मतलब होता है "अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान " यह एक तरह से मोबाइल की पहचान ही होती है। जो कि 15 डिजिट का नंबर होता है और यह हर तरह के मोबाइल में होता है और यह यूनिक नंबर होता है। मोबाइल में जो भी उपकरण है उसकी पहचान इस नंबर से की जाती है।
IMEI नंबर के फायदे
• अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो IMEI नंबर की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपका फोन कहां पर है।
• IMEI नंबर की मदद से फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं।
• IMEI नंबर की मदद से फोन को ट्रैक कर सकते हैं।
• यहां तक कि IMEI नंबर से यह भी पता लगाया जा सकता है कि यूजर कौन सा सिम यूज कर रहा है और उसका नंबर क्या है।
हम अपने मोबाइल की IMEI नंबर कैसे चेक करें।
वैसे तो अपने मोबाइल की IMEI नंबर चेक करने का बहुत सा तरीका है पर सबसे आसान और बेस्ट तरीका है कि आप अपने मोबाइल के डायलर पैड में डायल करें *#06* जैसे ही आप यह अपने मोबाइल में डायल करते हैं आपको अपने मोबाइल के स्क्रीन पर एक 15 डिजिट का नंबर दिखाई देगा यह आपके मोबाइल का IMEI नंबर होता है।